घरों से चलेगा शेयर बाजार का कारोबार

यह मुंबई है जो कभी नहीं रुकती। कोरोना के कारण भले ही राज्य में धारा-144 लगा दी गई हो लेकिन सोमवार को शेयर बाजार घर से चलेगा। निवेशकों के लिए ये ब्रोकर वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसको लेकर स्टॉक एक्सचेंज ने शुक्रवार को गाइडलाइन जारी किया था। इसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने अपने एंप्लॉयी को घर से काम करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है।