बजाया थाली, घंटी और शंख, कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के प्रति जताया आभार

22 मार्च यानी रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू का आम से लेकर खास तक ने खूब समर्थन किया। इसके साथ ही शाम के 5 बजते ही लोगों घर में दरवाजे और बॉलकनी में खड़े होकर विषम परिस्थिति में लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों का ताली, थाली और घंटी बजाकर आभार व्यक्त किया। जब पूरे देश में एक जैसा माहौल है तो बॉलिवुड सिलेब्स कैसे पीछे रह जाते, उन लोगों ने भी अपने घरों पर ताली, थाली और घंटी बजाकर धन्यवाद व्यक्त किया।